ओडिशा के प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा: येडियुरप्पा

ओडिशा के प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा: येडियुरप्पा

मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने शनिवार को ओडिशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक को आश्वस्त किया कि राज्य में फंसे ओडिशा के प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, येडियुरप्पा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी ऐसा ही आश्वासन दिया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दोनों नेताओं से इस मुद्दे पर बैठक की।

येडियुरप्पा ने पटनायक और नायक को कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित करने के पर्याप्त प्रबंध किए हैं कि कोई भी भूखा नहीं रहे।

उन्होंने उम्मीद जताई कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद आर्थिक गतिविधियों की शुरूआत होने पर फिर से प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिल सकेगा।

About The Author: Dakshin Bharat