बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के गंभीर मरीजों का इलाज शनिवार से प्लाज्मा थैरेपी से किया जा सकता है।
उन्होंने कहा, ‘प्लाज्मा थैरेपी के लिए हमें अनुमति मिल गई है। इसके लिए किसी विशेष मंजूरी की जरूरत नहीं है.. हम कल से ही इसकी शुरुआत कर सकते हैं। दानदाता भी इसके लिए राजी हो गया है।’
उन्होंने कहा कि ‘कान्वैलेसन्ट प्लाज्मा थैरेपी’ केवल उन मरीजों के लिए है जो गंभीर हालत में हैं, आईसीयू में हैं या वेंटिलेटर पर हैं। आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अभी पांच मरीज आईसीयू में हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की सभी राज्यों के चिकित्सा शिक्षा मंत्रियों के साथ हुई बैठक में शामिल हुए सुधाकर ने कहा कि मंत्री ने कोविड-19 से निपटने के लिए कर्नाटक द्वारा उठाए कदमों की सराहना की और उन्हें दूसरे राज्यों के साथ साझा करने को भी कहा।