कर्नाटक में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वाले 5 लोग कोरोना वायरस संक्रमित

कर्नाटक में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वाले 5 लोग कोरोना वायरस संक्रमित

बेंगलूरु/भाषा। बेंगलूरु के पादरायनपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने के आरोप में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किए गए लोगों में से पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें जेल से अस्पताल भेज दिया गया है।

उपमुख्यमंत्री डॉ. सीएन अश्वथ नारायण ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि पादरायनपुरा में स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोप में 19 अप्रैल को कुल 126 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में रामनगर की एक जेल में भेज दिया गया था।

नारायण ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘हमने सभी कैदियों की जांच की जिसमें पांच लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। पांचों लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है।’

स्वास्थ्य कर्मी क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को पृथक-वास में रखने के लिए गए थे लेकिन वहां लोगों ने उन पर हमला कर दिया था।

About The Author: Dakshin Bharat