बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर में गुरुवार देर रात कई इलाकों में करीब एक घंटे तक बरसात हुई। लॉकडाउन का पालन कर रहे लोग जब शुक्रवार सुबह उठे तो ठंडी हवाओं ने उनका स्वागत किया। लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली, वहीं मौसम भी खुशनुमा हो गया है।
अपने इलाकों में बरसात के बाद कुदरत के नजारों की तस्वीरें लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में वायु प्रदूषण से मुक्ति मिली है और अब बरसात से नजारा खूबसूरत हो गया। बरसात की बूंदों से पेड़-पौधे भी उल्लसित नजर आ रहे हैं।
हालांकि, इस बीच शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। एक रिपोर्ट के अनुसार, बरसात की वजह से कुलीनगर इलाके के लग्गेरे में सरकारी क्वार्टरों की चारदीवारी का एक हिस्सा ढह गया। इससे वहां खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
इस दौरान बीबीएमपी के कंट्रोल रूम में कई लोगों ने फोन किए। अधिकारियों को पेड़ गिरने और पानी भरने जैसी शिकायतें प्राप्त हुईं। लग्गेरे और सहकार नगर के कुछ घरों में पानी घुसने की खबरें भी हैं।
बीबीएमपी के आठ नियंत्रण कक्षों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यशवंतपुर पुलिस स्टेशन, मार्गोसा रोड, गोविंदराजनगर, तिलक नगर और बीटीएम लेआउट 2 स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचनाएं मिली थीं।
मौसम के बदले मिजाज के बारे में कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र के जीएस श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि बेंगलूरु में अगले तीन से चार दिनों में बारिश की संभावना है। गुरुवार रात से शहर में औसतन 14 मिमी बारिश हुई, जबकि कुछ क्षेत्रों में लगभग 60 मिमी बारिश हुई है।