बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 443 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विभाग ने दोपहर की स्थिति के अपडेट में कहा, ‘कल शाम से आज दोपहर तक 16 नए मामले सामने आए हैं.. अब तक कोविड-19 के 443 मामलों की पुष्टि हुई है।’ अभी तक 17 मरीजों की मौत हो चुकी है और 141 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं।
इन 16 नए मामलों में नौ बेंगलूरु शहर से हैं। ये सभी गंभीर श्वसन संक्रमण से ग्रसित 54 वर्षीय एक मजदूर के संपर्क में आए थे। बुधवार को उस मजदूर में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
अन्य ताजे मामलों में से विजयपुरा, धारवाड़ जिले के हुब्बली और मंड्या में दो-दो, दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाला में एक मामला दर्ज किया गया है।
कुल 16 में 15 मामले पहले से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने के हैं जबकि विजयपुरा की महिला के संपर्कों की पहचान की जा रही है। आज सामने आए मामलों में 11 पुरुष और पांच महिलाएं संक्रमित हैं।