बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के गृहमंत्री बासवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि यहां पादरायनपुरा में कोविड-19 ड्यूटी के दौरान पुलिस एवं स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले के सिलसिले में 60 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसके साथ ही पिछले दो दिन में हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या 119 हो गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि संबंधित घटनाक्रम में रामनगरा की निकटवर्ती जिला जेल को ‘एक प्रकार की कोविड-19 जेल में’ तब्दील कर दिया गया है और इस घटना के सिलसिले में पूर्व में गिरफ्तार किए गए 59 लोगों को अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर वहां रखा गया है।
बोम्मई ने कहा कि अल्पसंख्यक बहुल पूरे पादरायनपुरा में स्थिति नियंत्रण में है। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने स्वास्थ्यकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों पर हमले को ‘गुंडागर्दी’ करार दिया था और कानून व्यवस्था को अपने हाथों में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था।
पुलिस ने सोमवार को कहा था कि हमले की इस घटना के सिलसिले में 59 लोग हिरासत में लिए गए हैं। रविवार को जब स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 के एक मरीज के संपर्क में आए व्यक्तियों को पृथक वास में डालने के लिए पादरायनपुरा पहुंचे थे, तब वहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने उन पर और उनका बचाव करने वालों पर हमला किया था।
बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘बेंगलूरु पुलिस ने अब तक 119 लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पादरायनपुरा में दंगे जैसी स्थिति पैदा की थी। पूरा इलाका नियंत्रण में है।’
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी, तब उन्होंने कहा कि भादंसं के अलावा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे।