कोविड-19: बेंगलूरु महानगर पालिका ने 32 वार्ड को घोषित किया सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र

कोविड-19: बेंगलूरु महानगर पालिका ने 32 वार्ड को घोषित किया सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र

बेंगलूरु/भाषा। बेंगलूरु में कोरोना वायरस के 71 मामले सामने आने और संक्रमण से तीन लोगों की मौत होने के साथ बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने 32 वार्ड को कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र (हॉटस्पॉट) घोषित कर दिया है।

निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कर्नाटक में संक्रमण के सर्वाधिक मामले बेंगलूरु में हैं जिसके बाद मैसूरु में 58 मामले सामने आ चुके हैं। सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में कलबुर्गी भी शामिल है जहां संक्रमण के 17 मामलों की पुष्टि हुई है और तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

बेंगलूरु के महापौर एम गौतम कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीबीएमपी के 32 वार्ड पूरी तरह सील कर दिए गए हैं और इन क्षेत्रों में बड़े स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।

कुमार ने कहा, जहां मरीज पाए गए हैं, उसके तीन किलोमीटर के दायरे में हम प्रत्येक घर पर जाकर जांच कर रहे हैं। हमने वहां के निवासियों के घर तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए उचित व्यवस्था की है।

उन्होंने कहा, हम इन 32 वार्ड में लोगों को समूह में बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। लोगों को नियम न तोड़ने देने के लिए बड़े स्तर पर सुरक्षा के उपाय किए गए हैं।

About The Author: Dakshin Bharat