लॉकडाउन से प्रभावित पशुओं को खाना, पानी दिया जाए: येडियुरप्पा

लॉकडाउन से प्रभावित पशुओं को खाना, पानी दिया जाए: येडियुरप्पा

बेंगलूरु/भाषा। कोविड-19 के कारण बंद के दौरान खाने के लिए भटक रहे आवारा पशुओं की दशा पर चिंता जताते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने शुक्रवार को लोगों से उनके घरों के आसपास घूमने वाले पशुओं को खाना और पानी देने की अपील की।

येडियुरप्पा ने कन्नड़ में ट्वीट किया, ‘तपती दोपहरी और लॉकडाउन में कुत्ते, बिल्ली और पक्षी बिना खाना-पानी के परेशान हो रहे हैं। शहरों में ये हालात ज्यादा गंभीर हैं। इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि कुत्तों और पक्षियों को खाना-पीना दें।’

मुख्यमंत्री ने एक तस्वीर भी ट्वीट की है जिसमें उनके पास एक बिल्ली दूध पीती दिख रही है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

भाजपा नेता ने अंग्रेजी में एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘कृपया दया दिखाएं और अपने घरों के आसपास आवारा पशुओं तथा पक्षियों को भोजन कराएं।’

इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री के आधिकारिक हैंडल पर येडियुरप्पा ने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन से प्रभावित हुए मजदूरों की मदद के लिए हेल्पलाइन शुरू की है जिसका नंबर 155214 है।

About The Author: Dakshin Bharat