बेंगलूरु के निजी मेडिकल कॉलेज कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए देंगे 50 प्रतिशत बेड

बेंगलूरु के निजी मेडिकल कॉलेज कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए देंगे 50 प्रतिशत बेड

प्रतीकात्मक चित्र

बेंगलूरु/भाषा। मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि बेंगलूरु में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए सभी निजी मेडिकल कॉलेज करीब 4,500 बिस्तर देने को तैयार हैं।

सरकार कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे निजी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी बीमा कवरेज में शामिल करने पर सहमत हो गई है।

उन्होंने कहा, ‘हमने उनसे चर्चा की और वे (निजी मेडिकल कॉलेज) राजी हो गए, उन्होंने 50 प्रतिशत बिस्तर और सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।’

उन्होंने कहा कि वे करीब 4,500 बिस्तर देने को राजी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने (मेडिकल कॉलेज) कहा कि वे आने वाले दिनों में और बिस्तरों की व्यवस्था करने की कोशिश करेंगे।’

निजी अस्पताल सोमवार को मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद अपने 50 प्रतिशत, करीब 2,000 बिस्तर कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए देने को तैयार हो गए थे।

येडियुरप्पा ने कहा कि बीमा और अन्य सुविधाएं निजी डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को मुहैया कराई जाएंगी।

About The Author: Dakshin Bharat