ज्यादातर नए मामले उडुपी, यादगीर और कलबुर्गी से
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में शनिवार को 378 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5,000 को पार कर गया है। राज्य में कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि जारी रही है, 31 मई को लॉकडाउन 4.0 के प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद एक ट्रेंड देखा गया है। प्रतिबंधों में ढील के बाद से छह दिनों में राज्य में लगभग 2,000 कोरोना संक्रमण मामले सामने आए हैं।
शनिवार को उडुपी (121), यादगीर (103) और कलबुर्गी (69) में अधिकांश मामले सामने आए हैं। इन तीन जिलों के मामलों को पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से लोगों की वापसी से जोड़कर देखा जा रहा है। शनिवार को सामने आए 329 मामले महाराष्ट्र के यात्रा इतिहास से जुड़े लोगों से संबंधित थे।
नए मामलों से तटीय उडुपी जिले में संक्रमितों की संख्या 889 हो गई, जिससे यह राज्य में सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शामिल हो गया है।
अधिकारियों ने बताया कि जिले में कुल 1,120 बेड उपलब्ध हैं। वर्तमान में जिले में 785 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। जिले में वायरस की चपेट में आने के बाद 103 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई।
उडुपी के बाद कलबुर्गी (621), यादगीर (476) और बेंगलूरु शहर (452) हैं। दक्षिण कन्नड़ जिले में 24 नए कोरोना मामले सामने आए, जो उडुपी के पड़ोस में है, जिनमें से 11 मरीजों का महाराष्ट्र से संबंध था। अन्य मामले तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे देशों की यात्रा से जुड़े थे।
राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। इसमें पहला मामला एक 55 वर्षीया महिला का था, जिसे बीदर के अस्पताल में सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन (एसएआरआई) से पीड़ित बताकर भर्ती कराया गया था। इसके अलावा, विजयपुरा की एक 82 वर्षीया महिला, जिसकी 27 मई को मौत हो गई, कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। राज्य में कुल 59 मरीजों की मौत हुई है जबकि 1968 मरीज संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं।