बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन नहीं होगा और अनुमति प्राप्त विभिन्न गतिविधियों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के बीच संचालन की इजाजत दी जाएगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह निर्णय ‘जनता द्वारा मांग’ के बाद लिया गया था। बता दें कि राज्य सरकार ने पिछले रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन किया था।
इस दौरान सभी बीएमटीसी और केएसआरटीसी बसों, निजी वाहनों के संचालन की अनुमति होगी। दुकानों और प्रतिष्ठान, बाजारों को अन्य दिनों की तरह शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति होगी।
कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम और बेंगलूरु महानगर परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को लगभग 3,500 बसें चलने की उम्मीद है।
हालांकि, मुख्य सचिव टीएम विजय भास्कर द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि रविवार शाम 7 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा।
बता दें कि कुछ दिनों पहले, राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए लोगों की आवाजाही को लेकर रविवार को पाबंदियों की घोषणा की थी।