बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने अनूठी पहल करते हुए एक पुरानी बस को महिलाओं के लिए शौचालय बना दिया। इस काम में इस्तेमाल की गई यह बस कबाड़ घोषित हो चुकी थी जो अब सुविधाजनक होने के साथ ही स्वच्छता का संदेश भी दे रही है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस शौचालय के लिए परिवहन निगम और बेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (बीआईएएल) ने पहल की है। इस पर करीब 12 लाख रुपए खर्च हुए हैं। बस में पांच शौचालय बनाए गए हैं, जिनमें से तीन भारतीय और दो पाश्चात्य शैली के हैं।
केएसआरटीसी ने बताया कि ‘स्त्री टॉयलेट’ में इस्तेमाल हो रही बिजली सौर ऊर्जा से आ रही है। इसमें सैनिटेरी नैपकीन वेंडिंग मशीन भी लगी है। इसके अलावा, वॉश बेसिन और बच्चों को दूध पिलाने के लिए भी स्थान बनाए गए हैं।
बताया गया है कि यह बस सेंट्रल बस स्टैंड पर उपस्थित रहेगी। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद इस पहल को सराहा जा रहा है। यूजर्स ने सुझाव दिया है कि परिवहन सेवा से बाहर हो चुकी बसों का विभिन्न स्थानों पर ऐसा उपयोग किया जाना चाहिए।