बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति करने लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा। राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर सीएन अश्वत्थ नारायण ने सोमवार को यह बात कही।
नारायण ने ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विशेषताएं एवं कार्यान्वयन’ विषय पर आयोजित पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘राज्य सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए आवश्यक प्रशासनिक सुधारों और कानूनों में संशोधन को लेकर सभी तैयारियां कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक नई शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा।’ इस कार्यशाला का आयोजन बेंगलूरु विश्वविद्यालय ने किया था। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्पष्ट एजेंडा और विशिष्ट लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है।