बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में सुबह नौ बजे तिरंगा फहराया। इस अवसर पर राष्ट्रगान एवं विधिवत तरीके से तिरंगे को सलामी दी गई।
कार्यक्रम में सुरक्षा बलों के अधिकारी एवं जवान भी उपस्थित थे। सभी ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए देश के अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।
समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद कर्नाटक सहित पूरे देश से यूजर्स ने ‘जय हिंद’, ‘वंदे मातरम्’ एवं देशभक्ति के नारे लिखकर अपने अंदाज में भारत माता के सपूतों को नमन किया।