बीजापुर से बेंगलूरु आ रही बस में लगी आग, 5 लोगों की मौत

बीजापुर से बेंगलूरु आ रही बस में लगी आग, 5 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

बेंगलूरु/भाषा। बेंगलूरु आ रही एक बस में चित्रदुर्ग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह आग लगने से तीन बच्चों सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘राष्ट्रीय राजमार्ग-4 पर तड़के साढ़े तीन बजे एक बस में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। बस बीजापुर से बेंगलूरु आ रही थी।’

उन्होंने बताया कि मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे में झुलस गए कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें संदेह है कि हादसा उस समय हुआ जब बस सड़क किनारे खड़ी थी।

About The Author: Dakshin Bharat