कर्नाटक: कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले स्वास्थ्य मंत्री- ‘अब सिर्फ भगवान ही बचा सकते हैं’

कर्नाटक: कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले स्वास्थ्य मंत्री- ‘अब सिर्फ भगवान ही बचा सकते हैं’

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु का एक बयान चर्चा में है। दरअसल, मंत्री श्रीरामुलु ने बुधवार को कहा था कि अब कोरोना वायरस से सिर्फ भगवान ही बचा सकते हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा था, ‘दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ रही है। हम सभी को सचेत रहना चाहिए। चाहे आप सत्ता पक्ष के सदस्य हों या विपक्ष के, अमीर हों या गरीब … वायरस भेदभाव नहीं करता है।’

मंत्री ने कहा, ‘मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि (राज्य में) आगामी दो महीनों में मामले बढ़ेंगे। कोई यह दावा कर सकता है कि यह सरकार की अनदेखी या मंत्रियों की लापरवाही के कारण है या मंत्रियों के बीच तालमेल की कमी के कारण मामले बढ़े हैं। ये सभी आरोप सच्चाई से दूर हैं। केवल भगवान ही हमें कोरोना से बचा सकते हैं।’

बता दें कि जब मंत्री के शब्दों पर विवाद छिड़ा और इसे हताशा से जोड़कर देखा जाने लगा तो उन्होंने कहा कि उनके बयान का तात्पर्य ‘भगवान से आशीर्वाद लेना था’ न कि सरकार द्वारा कोरोना से किए जा रहे मुकाबले पर सवाल उठाना। मंत्री ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए कर्नाटक सरकार प्रतिबद्ध है।

About The Author: Dakshin Bharat