बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु के चिकपेट इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक चाकू दिखाकर आम लोगों को दिन-दहाड़े लूट रहे हैं। वीडियो चिकपेट मेट्रो स्टेशन के पास का बताया जा रहा है।
वीडियो में देखा गया कि दो युवक राहगीरों को रोककर उनसे लूट-खसोट कर रहे हैं। वे उन्हें डराने के लिए चाकू दिखाते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने मांग की है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
दोनों युवक अपनी पहचान छिपाने के लिए काले कपड़े से मुंह ढंके हुए हैं। वहीं किसी ने एक वाहन से इनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में देखा गया कि लोग इन अपराधियों के हाथ में छुरा देखकर डरते हैं। अपराधी लूट को अंजाम देते हैं और खौफजदा आमजन जान बचाकर भागते हैं।
बता दें कि चिकपेट इलाके से पिछले कुछ अरसे से लूट-खसोट की घटनाओं से जुड़ीं खबरें लगातार सामने आती रही हैं।