बेंगलूरु: बार मालिक हत्या मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया

बेंगलूरु: बार मालिक हत्या मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया

मनीष शेट्टी जिसकी हमलावरों ने हत्या कर दी

बेंगलूरु/भाषा। बें‍गलूरु में बार मालिक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। जांच के दौरान चारों को पुलिस उस स्थान पर ले गई जहां उन्होंने अपने हथियार छिपा रखे थे तभी उनमें से दो ने पुलिस दल पर हमला करने की कोशिश की।

आत्मरक्षा में पुलिस दल ने उन पर गोली चलाकर उनमें से दो को घायल कर दिया। दोनों ‍घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि चिक्कमगलूरु जिले के कोप्पा शहर के मूल निवासी बार मालिक मनीष शेट्टी (45) बृहस्पतिवार को ब्रिगेड रोड के पास बार से बाहर निकले थे, तभी मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।

पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को बेंगलूरु के गांधीनगर के एक लॉज से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान कोडगु जिले में सोमवारपेट के शशिकिरण (45) और नित्या (29), मंगलूरु निवासी गणेश (39) और दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल के अक्षय (32) के तौर पर हुई है।

About The Author: Dakshin Bharat