चामुंडेश्वरी मंदिर के पट 18 तक, फिर 23 से एक नवंबर तक बंद

चामुंडेश्वरी मंदिर के पट 18 तक, फिर 23 से एक नवंबर तक बंद

चामुंडेश्वरी मंदिर

मैसूरु/दक्षिण भारत। कोविड-19 वायरस का प्रसार रोकने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर, जिला प्रशासन ने चामुंडी पहाड़ियों के ऊपर स्थित मैसूर के वोडेयार राजवंश की मुख्य देवी के चामुंडेश्वरी मंदिर के पट बंद करने का आदेश दिया है।

यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, उपायुक्त रोहिणी सिंधुरी ने कहा कि मंदिर के पट 14 से 18 अक्टूबर और फिर 23 अक्टूबर से एक नवंबर तक बंद रहेंगे।

दशहरा उत्सव के उद्घाटन के दौरान, पहाड़ियों के ऊपर, 17 अक्टूबर को केवल अधिकारियों और कर्मचारियों को चामुंडी पहाड़ियों के ग्रामीणों के अलावा अनुमति दी गई है। किसी भी निजी वाहन को अनुमति नहीं है।

यह निर्णय कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लिया गया जो कि महलों के शहर में बढ़ता जा रहा है। हालांकि, नियमित पूजा हमेशा की तरह की जाएगी।

About The Author: Dakshin Bharat