सीबीआई छापों पर कांग्रेस का विरोध हास्यास्पद और निरर्थक: भाजपा

सीबीआई छापों पर कांग्रेस का विरोध हास्यास्पद और निरर्थक: भाजपा

बेंगलूरु/भाषा। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से संबंधित कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई द्वारा सोमवार को कई स्थानों पर तलाशी लिए जाने पर कांग्रेस के विरोध को भाजपा ने ‘हास्यास्पद और निरर्थक’ बताया है।

कर्नाटक भाजपा के प्रवक्ता कैप्टन गणेश कार्णिक ने कहा कि सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग जैसे संस्थान, जांच करने और अपराधियों को कानून के तहत सजा दिलाने के मामले में स्वायत्त होते हैं।

उन्होंने कहा, ‘वे हमेशा अपना काम करते हैं। वर्तमान में की गई छापेमारी, ईडी द्वारा 2017 से की जा रही जांच का हिस्सा है।’

कैप्टन कार्णिक ने कहा कि भाजपा इन संस्थानों की स्वायत्तता का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि (कांग्रेस द्वारा) किया जा रहा विरोध राजनीति से प्रेरित है और यह हास्यास्पद तथा निरर्थक है।

कैप्टन कार्णिक ने कहा, ‘जो पार्टी (कांग्रेस) इतने लंबे समय तक केंद्र और राज्य में सत्ता में रही है, उसे इन संस्थानों की कार्यप्रणाली की बेहतर समझ होनी चाहिए।’

इससे पहले सीबीआई ने कहा था कि वह आय से अधिक संपत्ति के मामले में कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र में 14 स्थानों पर तलाशी ले रही है।

एजेंसी ने कहा कि उसने कर्नाटक सरकार में तत्कालीन मंत्री शिवकुमार और अन्य लोगों पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। कांग्रेस नेताओं ने तलाशी के लिए भाजपा सरकार की आलोचना की है।

About The Author: Dakshin Bharat