नंदी हिल्स में तीन दिन तक आम जनता का प्रवेश बंद

नंदी हिल्स में तीन दिन तक आम जनता का प्रवेश बंद

नंदी हिल्स का एक दृश्य। फोटो: सोशल मीडिया

30 दिसंबर से लागू होगी पाबंदी

चिक्काबल्लापुरा/दक्षिण भारत। चिक्काबल्लापुरा जिले में स्थि​त मशहूर हिल स्टेशन नंदी हिल्स आम जनता के लिए तीन दिन तक बंद रहेगा। यह पाबंदी 30 दिसंबर से लगाई जाएगी।

प्रशासन ने यह कदम कोरोना महामारी के मद्देनजर नए साल के मौके पर लोगों को यहां इकट्ठा होने से रोकने के लिए उठाया है।

इस संबंध में जारी एक आदेश में जिला उपायुक्त आर लता ने बताया कि पुलिस का मानना है कि नए साल के मौके पर जश्न में मादक पदार्थों के सेवन से दुर्घटनाएं हो सकती है। साथ ही भारी तादाद में लोगों के इकट्ठा होने से कोरोना वायरस संक्रमण की लहर पैदा हो हो सकती है।

आदेश में कहा गया है कि नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों को हिल स्टेशन पर जाने से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। उपायुक्त ने बताया कि पुलिस की सलाह को ध्यान में रखते हुए 30 दिसंबर को सुबह 6 बजे से दो जनवरी को सुबह 6 बजे तक सार्वजनिक प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बता दें कि नंदी हिल्स देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। यहां सप्ताहांत में 10 हजार तक पर्यटक आते हैं। इस साल मार्च में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आने के बाद लागू देशव्यापी लॉकडाउन में यहां आम जनता के लिए प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई थी। इसके बाद यह 7 सितंबर को खोला गया।

About The Author: Dakshin Bharat