बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में 23 दिसंबर को 65वां कर्नाटक राज्योत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एके जैन, कार्यकारी निदेशक (ईडीएन) ने भेल प्रबंधन और बीएचईईए के सहयोग से कन्नड़ हितरक्षण समिति के तत्वावधान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में एसआर गोविंदू, भेल कन्नड़ हितरक्षण समिति के अध्यक्ष, बी जॉर्ज, एजीएम (एचआर) और अध्यक्ष-राज्योत्सव समारोह समिति, एचआर नागराज, उपाध्यक्ष-बीएचईईए और एल शिवकुमार, अध्यक्ष, कन्नड़ हितरक्षण समिति भी मौजूद थे।
बी. शिवन्ना, महासचिव, कन्नड़ हितरक्षण समिति ने अतिथियों का स्वागत किया। एल शिवकुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। वरदराजू वी ने कार्यक्रम का संचालन किया।