बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने बृहस्पतिवार को 24 दिसंबर से एक जनवरी तक रात में कर्फ्यू लगाने के सरकार के कदम का बचाव करते हुए कहा कि कोविड-19 पर तकनीकी परामर्श समिति की सलाह के बाद यह निर्णय लिया गया है।
संवाददाताओं से बातचीत में सुधाकर ने कहा, ‘तकनीकी परामर्श समिति (टीएसी) ने एहतियात के तौर पर रात आठ बजे से कर्फ्यू लगाने की सिफारिश की। हालांकि, बेहद विचार विमर्श के बाद हमने रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लोगों के आवगमन को प्रतिबंधित करने का निर्णय किया है।’
कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार को रात का कर्फ्यू लगाने का निर्णय किया, खासतौर से तब, जब बिटेन में कोविड-19 के नए स्वरूप का पता लगने के बाद दुनियाभर में खलबली मची हुई है।