Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक ने कोविड-19 जांच की कीमतों में कटौती की

कर्नाटक ने कोविड-19 जांच की कीमतों में कटौती की
कर्नाटक ने कोविड-19 जांच की कीमतों में कटौती की

प्रतीकात्मक चित्र

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक सरकार ने बुधवार को कोरोना नमूनों की जांच के लिए राज्यभर में प्रयोगशालाओं द्वारा ली जा रहीं कीमतों में कटौती को अधिसूचित किया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) जावेद अख्तर द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, संशोधित दरों का फैसला राज्य कोविड-19 टास्क फोर्स द्वारा की गईं सिफारिशों के आधार पर किया गया है।

संशोधित मूल्य सूची के अनुसार, सरकार द्वारा निजी प्रयोगशालाओं को भेजे गए प्रत्येक कोविड-19 नमूनों को मौजूदा लागत 1,200 रुपए से घटाकर 500 रुपए में टेस्ट किया जाएगा।

इस बीच, 1,600 रुपए की लागत के विपरीत, निजी प्रयोगशालाओं में निजी नमूनों की दर अब 800 रुपए की जा रही है।

प्रत्येक नमूने के लिए जांच की संशोधित कीमतें इस प्रकार हैं: ट्रूनाट – 1,250 रुपए; सीबीएनएएटी – 2,400 रुपए; रैपिड एंटीजन टेस्टिंग – 400 रुपए; एंटीबॉडी के लिए आईजीजी एलिसा टेस्ट – 500 रुपए। अख्तर ने स्पष्ट किया कि सभी दरें पीपीई किट, स्क्रीनिंग और पुष्टिकरण टेस्ट में शामिल हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture