दिल्ली की किसान संसद में शामिल नहीं होंगे देवेगौड़ा

दिल्ली की किसान संसद में शामिल नहीं होंगे देवेगौड़ा

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि वे स्वास्थ्य संबंधी कारणों से शनिवार और रविवार को नई दिल्ली में होने वाली किसान संसद में शामिल नहीं हो पाएंगे।

उन्होंने उच्चतम न्यायालय के वकील प्रशांत भूषण को पत्र लिखते हुए कहा कि दिल्ली में किसानों की सभा में शामिल होना मेरी इच्छा थी लेकिन स्वास्थ्य कारणों से मैं दिल्ली की यात्रा नहीं कर सकता हूं।

उन्होंने लिखा कि मैं एक गरीब किसान परिवार में पैदा हुआ था और मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी किसानों को निराश नहीं किया।

केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों पर आपत्ति जताते हुए, जिसके खिलाफ किसान नई दिल्ली में विरोध कर रहे हैं, देवेगौड़ा ने कहा कि केंद्र को किसानों की बात सुननी चाहिए।

उन्होंने कहा कि ये तीनों कृषि कानून स्वीकार्य नहीं हैं क्योंकि ये सदन में बिना किसी चर्चा के पारित किए गए थे। देवेगौड़ा ने यह भी कहा कि उन्होंने सितंबर में राज्यसभा में बिलों के खिलाफ बात की थी लेकिन पांच मिनट से ज्यादा बोलने नहीं दिया गया।

About The Author: Dakshin Bharat