कलबुर्गी/दक्षिण भारत। मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा के बेटे एवं राज्य भाजपा के उपाध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने मंत्रियों के विभागों के आवंटन में हस्तक्षेप के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
एक निजी कार्यक्रम में विजयेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री को राजनीति और प्रशासनिक मामलों में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। ऐसे में मेरे हस्तक्षेप करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।
लेकिन विभागों के आवंटन पर कुछ मंत्रियों के नाराजगी जाहिर करने पर विजयेंद्र ने कहा कि असंतोष होना सामान्य है, वह मुख्यमंत्री से बात कर इस मामले को हल करेंगे।
वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ भाजपा विधायक बसवनगौड़ा यतनाल की नाराजगी पर सवालों के जवाब देने से इनकार किया।