टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने से यातायात बाधित

टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने से यातायात बाधित

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

मेंगलूरु/दक्षिण भारत। मेंगलूरु-बेंगलूरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बुलेट टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वाहनों का आवागमन बाधित रहा। जानकारी के अनुसार, बेंगलूरु से मेंगलूरु की तरफ जा रहा बुलेट टैंकर मंगलवार तड़के मणि के पास सोरीकुमेरु में सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया।

यूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को दूसरी सड़कों पर मोड़ कर यातायात को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

इस दौरान मेंगलूरु से बेंगलूरु जाने वाले वाहनों को कल्लादका और वितला मार्ग की तरफ मोड़ा गया, जबकि बेंगलूरु और उप्पिनंगडी से आने वाले लोगों को मणि, बडोली और काबका से होकर निकाला गया।

सूत्रों के अनुसार टैंकर से किसी तरह का गैस रिसाव नहीं हुआ। हालांकि वहां आसपास रहने वाले लोगों को आग का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी गई थी।

About The Author: Dakshin Bharat