दो नाइजीरियन सहित चार ड्रग तस्कर गिरफ्तार

दो नाइजीरियन सहित चार ड्रग तस्कर गिरफ्तार

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर पुलिस ने बताया कि उन्होंने दो नाइजीरियाई सहित चार ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है जिनके पास 75 लाख की कीमत के नशीले पदार्थों को जब्त किया गया है।

शहर पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा ने कहा कि चारों लोगों को राममूर्ति नगर थाने द्वारा ड्रग रैकेट के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि चार गिरफ्तार किए गए लोगों में नादिकता अल्बर्ट जूनियर (43) और हेलसन हेनरी कोप्पी (34) नाइजीरियाई नागरिक हैं जबकि जुनैद (32) और शकीर (35) पड़ोसी राज्य केरल के रहने वाले हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों से तीन मोबाइल के साथ एक किलोग्राम एमडीएमए ड्रग (600 ग्राम ब्राउन और 400 सफेद) जब्त किया गया है जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपए है।

बेंगलूरु पुलिस के संयुक्त आयुक्त (क्राइम) संदीप पाटिल ने बताया कि इससे पहले ड्रग्स रैकेट के खिलाफ चलाए गए अभियान में एंटी नारकोटिक्स विंग ने 2 अफ्रीकी नागरिकों सहित 4 ड्रग पैडलर्स को भी गिरफ्तार किया गया था।

About The Author: Dakshin Bharat