बेंगलूरु/दक्षिण भारत। मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने शनिवार को शहर के केंद्रीय व्यापार जिले में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का निरीक्षण कर हाल ही में लॉन्च किए गए मिशन 2022 कार्यक्रम की प्रगति पर समीक्षा की। उन्होंने राजभवन रोड, टी चोवडिया रोड, पैलेस रोड़, अंबेडकर वैढी, हानेस रोड और आसपास के इलाकों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान येडियुरप्पा ने कहा कि के-100 कार्यक्रम के तहत पानी का काम फरवरी 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा वहीं केंगेरी पर नम्मा मेट्रो लाइन का काम जून 2021 तक होने के साथ ही व्हाइटफील्ड और इलेक्ट्रॉनिक सिटी परियोजनाओं को इस साल अंत तक निपटा लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि 400 एकड़ पर बना तुराहल्ली पार्क, 102 एकड़ का कडुगोडी पार्क और 98 एकड़ पर माचोहल्ली पार्क इसी साल जून तक पूरे हो जाएंगे।
वहीं मिशन 2022 के स्वच्छ बेंगलूरु पहल के तहत 400-500 मीट्रिक टन कचरे को 15 दिनों में खाद में परिवर्तित किया जाएगा।
स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर सीएम ने कहा कि 930 करोड़ रुपए की लागत से 37 सड़कों के लिए काम किया गया है। अभी तक चार सड़कों का काम पूरा किया जा चुका है। वहीं 29 अन्य परियोजनाओं पर अभी काम चल रहा है।