बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अपील करते हुए कहा कि शिक्षकों को कोरोना योद्धा मानते हुए उनका भी टीकाकरण किया जाना चाहिए।
मंत्री ने अपने पत्र में लिखा कि शिक्षकों को कोरोना योद्धा घोषित करना उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा और उनकी सेवाओं की सबसे अच्छी पहचान होगी।
उन्होंने लिखा कि शिक्षा विभाग के कर्मचारियों, विशेषकर शिक्षकों ने महामारी के दौरान ड्यूटी कर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने डोर-टू-डोर उनकी शिक्षकों की सेवाओं का उपयोग करने के साथ ही महामारी के दौरान कई अन्य संबद्ध गतिविधियों पर काम किया है।
राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान 16 जनवरी शुरू किया गया था जिसमें मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 40 या 50 वर्ष से ऊपर के लोगों में मृत्यु दर अधिक है इसलिए सरकार की मंशा है कि शिक्षकों से पहले उनका टीकाकरण किया जाए।