ट्रेन टिकटों की अवैध बुकिंग मामले में 10 एजेंट गिरफ्तार

ट्रेन टिकटों की अवैध बुकिंग मामले में 10 एजेंट गिरफ्तार

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। रेलवे सुरक्षा बल ने आईआरसीटीसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर अवैध रूप से ट्रेन टिकट बुक करने के मामले में 27 लोगों की व्यक्तिगत लॉगिन आईडी का दुरुपयोग करने वाले एजेंटों पर छापेमारी शुरू की है।

इस सिलसिले में आरपीएफ की छह विशेष टीमों ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो विभिन्न ट्रैवल एजेंसियों में काम कर रहे थे और उनके पास से 7,70,838 रुपए के टिकट जब्त किए गए।

आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सेल में काम करने वालों को कुछ महीनों तक एक ही लॉगिन आईडी का इस्तेमाल करके बार-बार टिकटों की बुकिंग करने का संदिग्ध पैटर्न देखने को मिला जिसके बाद इन-हाउस सॉफ्टवेयर के जरिए इस गैरकानूनी गतिविधि का पता लगाया गया।

इस रैकेट पर नकेल कसने के लिए छह विशेष टीमों को स्थापित किया गया था जिसके लिए हावंतपुर में तीन टीमें और केएसआर, बेंगलूरु कैंटोनमेंट और बैयप्पनहल्ली में टीमें बनाई गईं।

छापेमारी के दौरान पता चला कि कुल 27 व्यक्तिगत लॉगिन आईडी का दुरुपयोग उन लोगों द्वारा किया गया। वे सभी ट्रेवल एजेंसियों की आड़ में टिकट बुक कर रहे थे।

About The Author: Dakshin Bharat