कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षाएं 14 जून से

कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षाएं 14 जून से

फोटो स्रोतः PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कक्षा 10 एसएसएलसी बोर्ड परीक्षाएं 14 जून से 25 जून तक होंगी। राज्य के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने बताया कि परीक्षा लैंग्वेज सब्जेक्ट के पेपर से शुरू होगी और अंतिम पेपर राजनीति विज्ञान का होगा।

उन्होंने कहा कि एक अस्थायी टाइम-टेबल भी जारी किया गया है जो छात्रों के सुझावों के लिए अभी खुला है। प्रत्येक मुख्य विषय के पेपर के लिए एक दिन का अंतराल दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग समय-सारणी में बदलाव चाहते हैं, उन्हें 26 फरवरी तक विभाग को लिखना होगा।

मंत्री ने आगे कहा कि पिछले साल यह परीक्षाएं 25 जून को शुरू हुई थीं लेकिन इस साल हम तब तक परीक्षा समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि एसएसएलसी बोर्ड ने इससे पहले स्पष्ट कर दिया था कि परीक्षा में शामिल होने के लिए इस बार 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। वहीं 12वीं की परीक्षाओं को लेकर उन्होंने कहा कि उसके लिए समय-सारणी की घोषणा दो दिनों में की जाएगी।

About The Author: Dakshin Bharat