भाजपा के एमके प्राणेश कर्नाटक विधान परिषद के उपाध्यक्ष चुने गए

भाजपा के एमके प्राणेश कर्नाटक विधान परिषद के उपाध्यक्ष चुने गए

फोटो स्रोतः एमके प्राणेश फेसबुक पेज

चिकमगलूरु/दक्षिण भारत। मुडिगेरे से भाजपा एमएलसी प्राणेश एमके को कांग्रेस के एमएलसी केसी कोंडैया के सामने एकतरफा मुकाबले में शुक्रवार सुबह विधानपरिषद का उपाध्यक्ष चुना गया।

प्राणेश को मतों के विभाजन के बाद चुना गया था जहां भाजपा और जद (एस) ने उनकी उम्मीदवारी को समर्थन दिया था। भाजपा के पास 31 वोट थे, वहीं जद (एस) के पास 13 वोट थे। कांग्रेस से केसी कोंडैया 29 वोटों से अधिक समर्थन हासिल नहीं करके इस लड़ाई में नाकाम रहे।

गौरतलब है कि हाल में धर्मा गौड़ा के निधन के बाद उपसभापति का चुनाव किया जाना तय था। वहीं हाल के दिनों में जद (एस) के साथ कांग्रेस का अच्छा तालमेल देखने को मिला था, जब धर्मा गौड़ा उपाध्यक्ष चुने गए थे जबकि पीसी शेट्टी अध्यक्ष चुने गए थे।

इससे पहले भी कांग्रेस को परिषद में जद (एस) ने सहयोग किया है जिसमें वीरन्ना मथिकट्टी (कांग्रेस) के अध्यक्ष बनने में मदद की थी और जब वीएस उगरप्पा को परिषद में विपक्षी नेता चुना गया था। भाजपा ने इस बीच चेयरमैन पीसी शेट्टी के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव दिया है।

About The Author: Dakshin Bharat