केनरा बैंक ने मनाया 72वां गणतंत्र दिवस

केनरा बैंक ने मनाया 72वां गणतंत्र दिवस

अतिथियों को सम्मानित करते केनरा बैंक के अधिकारी। फोटो स्रोत: केनरा बैंक।

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने मंगलवार को बेंगलूरु स्थित अपने प्रधान कार्यालय में 72वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ एलवी प्रभाकर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सुरक्षाकर्मियों से गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया।

कार्यक्रम में उन अतिथियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों से देश के लिए बहुमूल्य योगदान दिया। सम्मानित होने वाले अतिथि अन्नाप्पा कामथ, आशा और गुरुराज होसकोटे थे।

बता दें कि अन्नाप्पा कामथ स्वामी द्वारकानाथ तीर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा की है। आशा जीवनरक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक हैं। यह संस्था समाज के पिछड़े और निर्धन तबके की सेवा कर रही है।

इसी प्रकार गुरुराज होसकोटे को संगीत, गीत लेखन और कन्नड़ फिल्म उद्योग में योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।

अपने संस्थापक के नजरिए पर अमल करते हुए कैनरा बैंक ने कोरोना पीड़ितों के परिवारों को वित्तीय सहायता सौंपी। समारोह में बैंक के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।

About The Author: Dakshin Bharat