बेंगलूरु: अपार्टमेंट में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार

बेंगलूरु: अपार्टमेंट में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बोमनहल्ली ज़ोन में बिलाकहल्ली के एक अपार्टमेंट में 1,052 निवासियों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसके बाद 103 लोग कोविड संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें अधिकतर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग हैं।

बृहत् बेंगलूरु महानगर पालिके के आयुक्त एन मंजूनाथ प्रसाद ने बताया कि इन मामलों के सामने आने के बाद हमनें आदेश दिए हैं कि केरल से बेंगलूरु आने वाले सभी लोगों को 72 घंटों के भीतर कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य है।

वहीं प्रसाद ने स्थानीय लोगों को अलग रहने की हिदायत देते हए स्वास्थ्य के मामले में किसी भी तरह की दिक्कत महसूस होने पर अपने नजदीकी अस्पताल से संपर्क करने को कहा।

About The Author: Dakshin Bharat