पेड़ पर चढ़ते समय बिजली के तार की चपेट में आया तेंदुआ

पेड़ पर चढ़ते समय बिजली के तार की चपेट में आया तेंदुआ

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

कारवाड़/दक्षिण भारत। भटकल में पेड़ पर चढ़ते समय एक तेंदुआ बिजली के तार की चपेट में आ गया।

यह घटना रविवार शाम उत्तर कन्नड़ जिले के भटकल में बेल्के सेक्शन रिजर्व फॉरेस्ट में केकोकोड में माशेरी गांव की गली नंबर 3 में हुई।

वन विभाग के अनुसार तेंदुआ दो साल का था जो पेड़ पर चढ़ते समय बिजली के 11 केवी तार के संपर्क में आ गया।

होन्नावर वन विभाग अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और अवैध शिकार को नियंत्रित करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। हालांकि तेंदुए का पोस्टमार्टम करवा कर वन विभाग आगे जांच कर रहा है।

About The Author: Dakshin Bharat