वैलेंटाइन डे पर बेंगलूरु हवाईअड्डे से 2.76 लाख किलो गुलाब निर्यात

वैलेंटाइन डे पर बेंगलूरु हवाईअड्डे से 2.76 लाख किलो गुलाब निर्यात

फोटो स्रोत: PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वैलेंटाइन डे के मौके पर इस साल बेंगलूरु हवाईअड्डे से 41 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जगहों पर 2.76 लाख किलोग्राम गुलाब का निर्यात हुआ।

इसमें अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के लिए क्रमशः 1.73 लाख किलोग्राम और 1.03 लाख किलोग्राम गुलाब शामिल थे।

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर से बताया गया कि दुनियाभर में इस साल कुल 6.4 मिलियन गुलाब वेलेंटाइन डे के दिन इस्तेमाल किए गए।

जिनमें सिंगापुर, लंदन, कुआलालंपुर, बेरुत, मनीला और ऑकलैंड जैसे शहर शामिल थे। वहीं 2018 में शहर के हवाईअड्डे से 5.2 मिलियन गुलाब का निर्यात हुआ था।

About The Author: Dakshin Bharat