दावणगेरे/दक्षिण भारत। राज्य के विभिन्न समुदायों की ओर से लगातार उठ रही आरक्षण की मांग को उनका अधिकार बताते हुए मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने कहा कि इस मुद्दे पर कैबिनेट में और कानून विशेषज्ञों से चर्चा होगी तथा इसका हल ढूंढ़ने की कोशिश की जाएगी।
संत सेवावाल जयंती कार्यक्रम के अवसर पर न्यामति तालुक (दावणगेरे जिले) के भैघड़ा-सुरगोंडनकोप्पा में उन्होंने कहा कि वीरशैव-लिंगायत और पंचमलासी समुदाय के लोग काफी समय से श्रेणी 2-ए की आरक्षण मांग रहे हैं।
वहीं वाल्मीकि समुदाय चाहता है कि उनके आरक्षण की सीमा 3.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत कर दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सभी मांगें जायज हैं और वे उन्हें आरक्षण दिलाने की हर संभव कोशिश करेंगे।