बीदर: एयरफोर्स स्टेशन पर समारोह में पायलट सम्मानित

बीदर: एयरफोर्स स्टेशन पर समारोह में पायलट सम्मानित

इन पायटलों को किया गया सम्मानित।

बीदर/दक्षिण भारत। एयर मार्शल आरडी माथुर, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मुख्यालय प्रशिक्षण कमान, आईएएफ ने वायु सेना स्टेशन बीदर का दौरा किया। उन्होंने 204 पायलट कोर्स और 19 वेपन सिस्टम ऑपरेटर्स (डब्लूएसओ) पाठ्यक्रम समारोह की अध्यक्षता की।

एयर मार्शल को एयर कमोडोर निखिलेश गौतम, एयर ऑफिसर कमांडिंग, एएफएस बीदर ने बेस की परिचालन, प्रशासनिक और रखरखाव संबंधी तैयारियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरे ने लड़ाकू विमानों पर 18 पायलटों और 2 डब्ल्यूएसओ के लिए 52 सप्ताह के प्रशिक्षण की परिणति को चिह्नित किया।

स्नातक पायलटों और डब्लूएसओ को समारोह के दौरान प्रमाण पत्र और ट्राफियां प्रदान की गईं। फ्लाइंग ऑफिसर समर्थ शुक्ला को पायलट कोर्स में मेरिट के समग्र क्रम में पहली बार ट्रॉफी प्रदान की गई।

About The Author: Dakshin Bharat