बेंगलूरु/दक्षिण भारत। नारकोटिक्स विभाग ने ड्रग तस्करी के आरोप में दो नाइजीरियाई लोगों को गिरफ्तार किया जिनके पास से भारी मात्रा में कोकीन और हैश बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह दोनों शहर में रह रहे थे और वैलेंटाइन डे के दौरान ड्रग्स बेचने की योजना थी। बरामद ड्रग्स की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
संदिग्धों की पहचान जॉन एग्वुअतु चिनडू (28) और विंसेंट एजिमोफर (37) के रूप में की गई है जो राममूर्तिनगर के बी चन्नासांद्रा के निवासी हैं।
एंटी-नार्कोटिक्स विंग की एक टीम ने जॉन द्वारा लिए गए किराए के घर की तलाशी ली जिसके बाद 60 ग्राम कोकीन और 10 ग्राम हैश मिला। दोनों आरोपियों को ड्रग्स रखने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी व्यवसायियों, छात्रों और युवा वर्ग में इन ड्रग्स की आपूर्ति करने वाले थे। बरामद कोकीन ए-ग्रेड गुणवत्ता का है जिसके एक ग्राम की कीमत 7,000-8,000 रुपए हैं वहीं हैश गुणवत्ता का पता लगाया जा रहा है।