बेंगलूरु/दक्षिण भारत। विधान परिषद ने शुक्रवार को बेंगलूरु के सबसे पुराने कॉलेज सेंट जोसेफ को विश्वविद्यालय का दर्जा देने की अनुमति देने वाला विधेयक पारित किया। इसको लेकर जद (एस) ने भाजपा का समर्थन किया है।
चर्चा के दौरान, जद (एस) एमएलसी एन अप्पाजी गौड़ा ने भावुक होते हुए कहा कि उन्हें अस्सी के दशक में कॉलेज के पूर्व छात्र होने के लिए सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा कि वे मंड्या के नागमंगला से आए थे और कॉलेज ने उनके लिए उच्च शिक्षा के दरवाजे खोले।
उन्होंन कहा कि संस्था ने किसी भी जाति या समुदाय के साथ भेदभाव किए बिना सभी को स्वीकार किया। जब इस विधेयक को चर्चा के लिए शामिल किया गया तो इस सदन का सदस्य होने के नाते यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।
बता दें कि कई विधेयकों का विरोध करने वाली कांग्रेस ने भी इसका समर्थन किया है। यह कॉलेज 150 साल से भी ज्यादा पुराना है जहां से कई चर्चित चेहरों ने शिक्षा प्राप्त की है। इसे राज्य और केंद्र द्वारा सहायता प्राप्त होगी। यह सतत शिक्षा के माध्यम से अनुसंधान, कौशल विकास और नवाचार के लिए उत्कृष्ट केंद्र के रूप में काम करेगा।