सीडी गेट से चर्चा में आए प्रमुख संदिग्ध का दावा- मुझे फंसाया जा रहा है

सीडी गेट से चर्चा में आए प्रमुख संदिग्ध का दावा- मुझे फंसाया जा रहा है

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सीडी-गेट में प्रमुख संदिग्ध नरेश गौड़ा ने एक वीडियो बयान जारी कर दावा किया कि उनका सीडी से कोई संबंध नहीं है और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह एक सप्ताह के बाद अपना बयान देने के लिए एसआईटी के सामने पेश होंगे।

उनका कहना है कि मैं वीडियो में महिला को जानता हूं और वह एक-दो बार मेरे घर भी जा चुकी है। मुझे निशाना बनाया जा रहा है और एसआईटी को प्रभावित कर मुझे केस में फंसा रहे हैं। मैं अपने सभी खाते का विवरण एसआईटी के साथ साझा कर सकता हूं क्योंकि मैंने कोई अवैध लेनदेन नहीं किया है।

मैं अब भी अपना कर्ज चुकाने के लिए हर महीने 15,000 रुपए की किस्तें चुका रहा हूं। उसने मुझे बताया कि उसका जीवन खतरे में था और उसने मुझे सीडी के बारे में बताया। लेकिन मैंने उससे इस घटना का खुलासा करने के लिए उचित सबूत देने को कहा और वह भी मान गई।

हालांकि, वह उसके बाद कभी नहीं आई। जब मुझे पता चला कि मेरा नाम मामले में फंस गया है, तो मैंने शहर से दूर जाने का फैसला किया क्योंकि मुझे पता था कि कोई मुझे फ्रेम करने की कोशिश कर रहा है।

About The Author: Dakshin Bharat