अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम की मांग करते हुए वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन

अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम की मांग करते हुए वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वकीलों को अत्याचार और झूठे मामलों से बचाने के लिए संरक्षण अधिनियम को लागू करने की मांग करते हुए वकील एसोसिएशन ऑफ बेंगलूरु (एएबी) के अध्यक्ष एपी रंगनाथा के नेतृत्व में कर्नाटक उच्च के गोल्डन जुबली गेट पर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।

एएबी ने 1 मार्च 2021 को अपनी आम सभा की बैठक में विरोध प्रदर्शन को हल करने की मांग की, जिसमें कहा गया कि केंद्र और राज्य सरकारें अधिवक्ताओं के संरक्षण अधिनियम, अधिवक्ताओं पर बढ़ते अत्याचारों और उन्हें झूठे मामलों में फंसाने के मद्देनजर कानून लेकर आए। प्रदर्शन में एएबी के सदस्यों ने वकीलों की निर्मम हत्या की निंदा की।

27 फरवरी को बल्लारी जिले के होसपेट में अदालत परिसर में वकील डॉ थारीहल्ली वेंकटेश की हत्या का जिक्र करते हुए, एएबी ने मांग की है कि इस तरह की क्रूर हत्याओं को रोकने के लिए अधिनियम लाया जाए।

एएबी ने कर्नाटक राज्य बार काउंसिल के सदस्यों को विश्वास में लेने का संकल्प लिया है और बार काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुरोध किया है कि वह इस मुद्दे को केंद्र सरकार के पास लेकर जाए।

एएबी ने प्रस्तावित अधिवक्ताओं के संरक्षण अधिनियम का मसौदा तैयार करने के लिए वरिष्ठ वकील उदय होल्ला, सीएच हनुमंतराय, एएस पोन्नन्ना और अधिवक्ता डीआर रविशंकर की एक समिति भी बनाई है।

About The Author: Dakshin Bharat