कर्नाटक में लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं? मुख्यमंत्री ने दिया यह जवाब

कर्नाटक में लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं? मुख्यमंत्री ने दिया यह जवाब

कोरोना रोकथाम संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा। फोटो स्रोत: ट्विटर अकाउंट।

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में लॉकडाउन अवधि बढ़ाने के कयासों के बीच मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने रविवार को कहा कि कोविड-19 पर तकनीकी सलाहकार समिति ने अभी तक 7 जून के बाद भी इसमें विस्तार की कोई सिफारिश नहीं की है।

मुख्यमंत्री येडियुरप्पा ने यहां सफाई कर्मचारियों को राशन किट बांटने के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि लॉकडाउन की अवधि को लेकर 6 जून को मौजूदा हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा।

जब मुख्यमंत्री से तकनीकी सलाहकार समिति द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की सिफारिश के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है। बातचीत चल रही है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें 5 और 6 जून के बाद इंतजार करना होगा और देखना होगा कि मामले कैसे कम होते हैं।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मामले हमारी उम्मीदों से अब भी कहीं ज्यादा हैं। हम आगामी कार्यवाही के लिए 5 या 6 जून को मंत्रियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे। हालांकि, हमने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।’

About The Author: Dakshin Bharat