बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बांग्लादेशी नागरिकों को दबोच लिया है। बेंगलूरु पुलिस ने गुरुवार को पांच आरोपी, जिनमें एक महिला है, को दुष्कर्म और शारीरिक प्रताड़ना के मामले से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया। ये पंक्तियां लिखे जाने तक, मामले में आरोपी एक महिला के फरार होने की बात सामने आई है।
बेंगलूरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने बताया कि वीडियो की सामग्री और प्रारंभिक जांच के आधार पर राममूर्तिनगर पुलिस स्टेशन में दो महिलाओं सहित छह लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और हमले का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि पीड़िता का पता लगाने के लिए पड़ोसी राज्य में एक पुलिस दल भी तैनात गया है ताकि वह जांच में शामिल हो सके। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, ये सभी एक ही समूह के हैं और माना जा रहा है कि बांग्लादेश के रहने वाले हैं।
पुलिस आयुक्त ने ट्वीट में बताया कि पीड़िता जो एक बांग्लादेशी है, को तस्करी के लिए भारत लाया गया था। उसे एक वित्तीय मामले को लेकर प्रताड़ित किया गया तथा उसके साथ क्रूरता का बर्ताव किया गया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस मामले की जांच पूरी गंभीरता से और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में की जा रही है।
फरार होने की कोशिश
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, जब उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा था, तब दो आरोपी पुलिस की गोली से घायल होगए। उनकी कमर के नीचे गोली लगी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए बेंगलूरु के अस्पताल ले जाया गया। बताया गया कि यह घटना 28 मई को सुबह हुई जब पुलिस उन्हें क्राइम सीन पर ले गई तो वे भागने की कोशिश करने लगे।
रिपोर्ट के अनुसार, जो वीडियो वायरल हुआ था, उसे आरोपियों ने खुद शूट किया और बाद में असम और पश्चिम बंगाल में अपने दोस्तों के साथ साझा किया था। रिपोर्ट में आरोपी की पहचान मजदूर के रूप में हुई है।
अत्यधिक हिंसक बर्ताव
उल्लेखनीय है कि इस मामले ने सोशल मीडिया के जरिए ध्यान आकर्षित किया था, जिसके बाद बड़ी संख्या में यूजर्स ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वायरल वीडियो में आरोपी पीड़िता के साथ अत्यधिक हिंसक बर्ताव करते दिखाई दे रहे है।
इस वीडियो में चार युवक एक युवती से छेड़छाड़ कर उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, उसके साथ मारपीट कर रहे थे। मामले का चौंकाने वाला पहलू यह है कि युवती को बांग्लादेश से भारत में तस्करी के लिए लाए जाने की बात सामने आई है। ऐसे में पुलिस के सामने यह जांच करने की चुनौती होगी कि क्या इसके पीछे कोई रैकेट है जो बांग्लादेश से लड़कियों की तस्करी में लिप्त है।
असम पुलिस ने जारी कीं तस्वीरें
इससे पहले, असम पुलिस ने भी आरोपियों की तस्वीरें जारी करते हुए ट्वीट किया था, ‘ये तस्वीरें 5 बदमाशों की हैं जो एक वायरल वीडियो में युवती को बेरहमी से प्रताड़ित करते और उसके साथ हिंसा करते दिखाई दे रहे हैं। इस घटना का समय या स्थान स्पष्ट नहीं है। इस अपराध या अपराधियों के बारे में जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति हमसे संपर्क कर सकता है। उसे आकर्षक इनाम दिया जाएगा।’