बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री वाईएस येडियुरप्पा ने सोमवार को कोविड-19 कार्यबल का पुनर्गठन किया ताकि महामारी पर लगाम कसने के उपायों पर नजर रखी जा सके और इसके प्रबंधन के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जा सके।
चार सदस्यीय कार्यबल के प्रमुख उपमुख्यमंत्री डॉ. सीएन अश्वत्थ नारायण होंगे। कोविड-19 की दूसरी लहर से कर्नाटक काफी प्रभावित हुआ है जहां रोजाना 35 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं, जबकि इलाज करा रहे रोगियों की संख्याा चार लाख से अधिक हो गई है और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 16 लाख से अधिक है।
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया, ‘पुनर्गठित कार्यबल महामारी पर लगाम कसने के उपायों की समीक्षा करेगा और इसके प्रबंधन पर लोगों के बीच जागरूकता फैलाएगा।’ कार्यबल के अन्य सदस्यों में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस. सुरेश, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सी सी पाटिल और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर शामिल हैं।
यह घोषणा तब की गई है जब चामराजनगर जिले के एक अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से 24 लोगों की मौत की खबर आई है।