कोरोना वायरस को दूसरी बार शिकस्त देकर स्वस्थ हुए मुख्यमंत्री येडियुरप्पा

कोरोना वायरस को दूसरी बार शिकस्त देकर स्वस्थ हुए मुख्यमंत्री येडियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा। फोटो स्रोत: ट्विटर अकाउंट।

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा कोरोना संक्रमण को शिकस्त देकर स्वस्थ हो गए हैं। उन्हें गुरुवार को यहां के निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वे कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज करा रहे थे।

मुख्यमंत्री के कार्यालय द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, येडियुरप्पा को बेंगलूरु के मणिपाल अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। यहां उनका पिछले पांच दिनों से उपचार हो रहा था।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री येडियुरप्पा 16 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे आठ माह पहले भी कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद स्वस्थ हुए और पूर्व की भांति कामकाज करने लगे थे।

पिछले साल अगस्त में कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने नौ दिनों में कोरोना वायरस को मात दे दी थी। अब फिर कोरोना संक्रमित होने के बाद वे स्वस्थ हो गए हैं।

About The Author: Dakshin Bharat