केनरा बैंक ने जारी किए तिमाही नतीजे, वैश्विक कारोबार के साथ शाखाओं का हो रहा विस्तार

केनरा बैंक ने जारी किए तिमाही नतीजे, वैश्विक कारोबार के साथ शाखाओं का हो रहा विस्तार

केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने मंगलवार को 30 जून को समाप्त तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि उसका वैश्विक कारोबार 17,00,000 करोड़ रुपए को पार कर गया है। इसी के साथ परिचालन लाभ में 34 प्रतिशत की और निवल लाभ में 190 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक का निवल लाभ जून-2020 में 406 करोड़ रुपए की तुलना में जून 2021 में 1,177 करोड़ रुपए रहा है। परिचालन गत लाभ 34.18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,751 करोड़ रुपए रहा।

गैर-ब्याज आय में 67.47 प्रतिशत की वृद्धि हुई। शुल्क आधारित आय में 43.61 प्रतिशत की वृद्धि हुई। लागत आय अनुपात में 533 बीपीएस का सुधार हुआ। वैश्विक कारोबार में 9.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कृषि एवं संबद्ध ऋणों में 17.03 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बैंक ने बताया कि बचत बैंक जमा में 14.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई। खुदरा मियादी जमा में 12.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सकल एनपीए अनुपात में 34 बीपीएस की कमी आई है। निवल एनपीए अनुपात में 49 बीपीएस की कमी आई है। प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 223 बीपीएस के सुधार के साथ 81.18 प्रतिशत रहा है।

बैंक ने बताया कि वैश्विक कारोबार, जून 2021 की स्थिति में 9.38 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,06,422 करोड़ रुपए हो गया है, जिसमें वैश्विक जमा राशियां 12.34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,21,837 करोड़ रुपए और वैश्विक अग्रिम (सकल) 5.23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 684585 करोड़ रुपए हो गया है।

बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उसकी घरेलू जमाराशि, जून 2021 की स्थिति में 11.60 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,70,481 करोड़ रुपए हो गई है। बैंक का घरेलू अग्रिम (सकल), जून 2021 की स्थिति में 5.94 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 661,236 करोड़ रुपए रहा है।

बैंक ने बताया कि उसने पीएमजेडीवाई के अंतर्गत 138 लाख खाते खोलकर जून 2021 की स्थिति में 6,103 करोड़ रुपए की कासा जमाराशि जुटाई। उसने नेटवर्क में भी बढ़ोतरी की है। इस साल 30 जून की स्थिति में, 11,819 एटीएम के साथ बैंक की 9,877 शाखाएं हो गई हैं जिनमें 3,047 ग्रामीण, 2,853 अर्द्ध-शहरी, 1,973 शहरी और 2,004 महानगरीय शाखाएं हैं।

About The Author: Dakshin Bharat