बेंगलूरु: बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बेंगलूरु: बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बेंगलूरु शहर पुलिस आयुक्त कमल पंत। फोटो स्रोत: ट्विटर अकाउंट।

विशेष ​अभियान में 2,000 से अधिक घरों में छापेमारी

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु पुलिस ने शनिवार को बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की। इस संबंध में बेंगलूरु पुलिस आयुक्त कमल पंत ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

उन्होंने कहा, ‘सुबह-सुबह एक विशेष अभियान में, बेंगलूरु शहर पुलिस की टीमों ने संबंधित अधिकार क्षेत्र के डीसीपी के नेतृत्व में शहरभर में बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर छापेमारी की।’

शहर पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस दौरान 2,000 से अधिक घरों में छापेमारी की गई और 1,500 बदमाशों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। वहीं, छापेमारी के दौरान मिले घातक और अवैध हथियार, मादक पदार्थों को जब्त कर लिया गया है।

इसी प्रकार, जमीनों के दस्तावेज, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और बिना वैध दस्तावेज के वाहन जांच और सत्यापन के लिए जब्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी बदमाशों व हिस्ट्रीशीटरों द्वारा पूर्व में अंजाम दी गईं घटनाओं को लेकर भी विस्तृत जांच की जा रही है। अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों को जेल भेजा जाएगा।

शहर पुलिस आयुक्त ने पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ किए गए उत्कृष्ट ऑपरेशन की सराहना की है।

About The Author: Dakshin Bharat