बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक सरकार ने कोरोना के कारण घर का कमाऊ सदस्य गंवाने वाले बीपीएल परिवारों को राहत दी है। ऐसे परिवारों को बतौर सहायता एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
इस संबंध में घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे हर परिवार को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि दी जाएगी जिन्होंने अपने कमाऊ या वयस्क सदस्य को कोरोना संक्रमण के कारण गंवा दिया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना के कारण कई परिवार दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। इसके मद्देनजर हमने ऐसे प्रत्येक बीपीएल परिवार को एक लाख रुपए देने का फैसला किया है जिनके वयस्क सदस्यों की मृत्यु हो गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के इस फैसले से करीब 25 हजार से 30 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। उक्त परिवारों को एक-एक लाख रुपए सहायता राशि देने से सरकारी खजाने पर 250 करोड़ से 300 करोड़ रुपए तक व्यय होंगे।